पाकिस्तान को कौन सा हथियार बेच रहा है रूस?
BBC
पाकिस्तान पिछले कई सालों से रूस से एसयू-35 लड़ाकू विमान हासिल करने की कोशिशें कर रहा है. लेकिन रूस और भारत के संबंध हमेशा इस महत्वपूर्ण रक्षा सौदे के रास्ते में आड़े आते रहे हैं.
पाकिस्तान पिछले कई सालों से रूस से एसयू-35 लड़ाकू विमान हासिल करने की कोशिशें कर रहा है. लेकिन रूस और भारत के बीच लंबे समय से स्थायी संबंध हमेशा इस महत्वपूर्ण रक्षा सौदे के रास्ते में आड़े आते रहे हैं. लेकिन रूस और पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ की हालिया भारत और पाकिस्तान यात्रा और पाकिस्तान के सेना प्रमुख की तरफ़ से भारत के साथ संबंध सुधारने की अप्रत्यक्ष कोशिश दरअसल पाकिस्तान के रूस से एसयू-35 विमान ख़रीदने के लिए रास्ता साफ़ करने का हिस्सा है. पिछले तीन सालों में, पाकिस्तान की सेना ने रूस से अत्याधुनिक हथियार ख़रीदने के लिए कई बार बातचीत शुरू की है. इस बातचीत से पहले हर बार पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने एक क़दम आगे बढ़ाते हुए अपने पारंपरिक प्रतिद्वंदी भारत को शांति की पेशकश की और बातचीत करने का संदेश दिया है. स्टोरीः उमर फ़ारूक़ आवाज़ः नवीन नेगीMore Related News