पाकिस्तान को इस्लामिक देशों से झटका, क़ुरैशी बोले- आपसे ही उम्मीद
BBC
संयुक्त राष्ट्र की महासभा जारी है. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि इस्लामिक देश कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे लेकिन सऊदी अरब और ईरान ने ऐसा नहीं किया. पाकिस्तान ने इसे लेकर अब ये पहल की है.
पाकिस्तान ने गुरुवार को इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपेरशन यानी ओआईसी से आग्रह किया है कि वो कश्मीर को लेकर अपनी सक्रियता दिखाए.
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार न्यूयॉर्क में ओआईसी के कॉन्टैक्ट ग्रुप को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में लोगों के साथ जुल्म हो रहा है और उनकी सबसे ज़्यादा उम्मीद ओआईसी और इस्लामिक दुनिया से है.
क़ुरैशी ने अनुरोध किया कि कश्मीर का मुद्दा ओआईसी के सदस्य देश संयुक्त राष्ट्र महासभा और मानवाधिकार परिषद समेत सभी अहम मंचों पर उठाएँ. अपने संबोधन में क़ुरैशी ने कश्मीर में भारत पर जुल्म करने का आरोप लगाया और कहा कि कश्मीर में फ़र्ज़ी एनकाउंटर में आम लोगों को मारा जा रहा है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री कश्मीर में राजनीतिक बंदियों और पेलेट गन के इस्तेमाल को लेकर भी भारत को निशाने पर लिया.