पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर पुलिस को लगाई फटकार, कहा- देश की छवि खराब हुई
ABP News
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू मंदिर पर हमले को रोकने में नाकाम रहने पर पुलिस की खिंचाई की. कोर्ट ने दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और कहा कि इससे पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा है.
इस्लामाबादः पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब प्रांत के एक शहर में हिंदू मंदिर पर हमले को रोकने में नाकाम रहने के लिए शुक्रवार को अथॉरिटीज की खिंचाई की और दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. न्यायालय ने कहा कि इस घटना ने विदेश में मुल्क की छवि खराब की है. मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने इस्लामाबाद में मामले पर सुनवाई की. उन्होंने गरुवार को हमले का संज्ञान लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक प्रमुख डॉ. रमेश कुमार के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात करने के बाद मामले पर स्वत: संज्ञान लिया.More Related News