पाकिस्तान के सबसे युवा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यूसुफ़ में क्या है ख़ास
BBC
अमेरिका में पढ़े युवा मोईद यूसुफ़ को इमरान ख़ान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है. वे इस पद पर पहुँचने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
पिछले साल सितंबर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की एक वर्चुअल बैठक चल रही थी. कुछ ही देर बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल उठे और इस बैठक को छोड़कर चले गए. ऐसा करने के पीछे वजह ये थी कि बैठक में शामिल पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने अपने पीछे पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक नक़्शा लगाया हुआ था जिसमें जम्मू-कश्मीर को एक विवादित क्षेत्र और सर क्रीक और गुजरात के जूनागढ़ को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया गया था. इस बैठक की मेज़बानी रूस कर रहा था और उसने पाकिस्तान को उस नक़्शे को न इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. लेकिन पाकिस्तानी प्रतिनिधि उस नक़्शे को इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटना चाहते थे. वो पाकिस्तानी प्रतिनिधि मोईद यूसुफ़ थे जिन्हें 18 मई को पाकिस्तान का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. मोईद बमुश्किल चालीस साल के हैं और वे मुख्य तौर पर अकादमिक हलक़े से आते हैं, उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के स्कॉलर के तौर पर जाना जाता है.More Related News