पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी हुए चीन रवाना, इस मुद्दे पर होगी अहम बैठक
ABP News
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (FO) के अनुसार, अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक 29 से 31 मार्च तक हो रही है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अफगानिस्तान पर एक बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को चीन रवाना हो गए विदेश कार्यालय (FO) के अनुसार, अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक 29 से 31 मार्च तक हो रही है. विदेश कार्यालय ने कहा कि पड़ोसी देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के अलावा, विदेश मंत्री बैठक में हिस्सा लेने वाले देशों के अपने समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे. अफगानिस्तान की स्थिति पर एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण विकसित करने के इरादे से पाकिस्तान ने सितंबर 2021 में पड़ोसी देशों के प्रारूप की शुरुआत की थी.
अफगानिस्तान मुद्दे पर बैठक के लिए महमूद कुरैशी चीन रवाना
More Related News