पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत का लिया नाम तो बिलावल भुट्टो को क्यों देनी पड़ी सफ़ाई - उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए ज़ोर दे रहा है जिसके कारण देश में माहौल गर्म हैं. पढ़ें पाकिस्तान से छपने वाले अख़बारों की सुर्ख़ियां.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले उनके सभी नाराज़ सांसद वापस आ जाएंगे.
अख़बार डॉन के अनुसार शनिवार को एक सड़क परियोजना की बुनियाद रखते हुए इमरान ख़ान ने यह बातें कहीं.
इमरान ख़ान का कहना था, "लोगों को कभी ना कभी पता चलना ही था कि पाकिस्तान में पैसे की सियासत आ गई है. पैसे की सियासत इतना खुल कर सामने आ गई है कि ज़मीर ख़रीदने के लिए मंडी लगी हुई है."
दरअसल इमरान ख़ान इस वक़्त अपने राजनीतिक करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं.
विपक्षी पार्टियों ने एक साथ मिलकर इमरान ख़ान की सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है और इमरान ख़ान की पार्टी के क़रीब दर्जन भर सांसद असंतुष्ट बताएं जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उन सांसदों को राजधानी इस्लामाबाद स्थित सिंध हाउस के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है.