पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब ने उठाया फिर बड़ा क़दम
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इसी हफ़्ते सऊदी अरब गए थे. उन्होंने एक समिट को संबोधित करते हुए कहा था कि सऊदी और पाकिस्तान का रिश्ता बेहद ख़ास है क्योंकि सऊदी हर मुश्किल वक़्त में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहता है.
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हमाद अज़हर ने कहा है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को सालाना 1.2 अरब डॉलर के मूल्य का तेल उपलब्ध कराने और स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान में तीन अरब डॉलर जमा करने की घोषणा की है.
ट्विटर पर जारी एक बयान में हमाद अज़हर ने बताया कि पाकिस्तान को इस तेल के लिए तुरंत भुगतान नहीं करना होगा. यह तेल देर से भुगतान की सुविधा के तहत उपलब्ध होगा.
अज़हर के मुताबिक़ सऊदी विकास फ़ंड के इन क़दमों से पाकिस्तान को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव कुछ कम होगा.
ग़ौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की क़ीमत में तेज़ी से गिरावट देखने को मिल रही है और महज़ चार महीने में डॉलर की क़ीमत में 20 पाकिस्तानी रुपयों से ज़्यादा का इज़ाफा हुआ है. इस समय एक अमेरिकी डॉलर 175 रुपए का है.
सऊदी अरब की सरकारी समाचार सेवा एसपीए के मुताबिक़ सऊदी विकास फ़ंड ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि शाही निर्देश पर पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक मैं तीन अरब डॉलर जमा करवाए जाएंगे ताकि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को सहारा दिया जा सके और सरकार को कोरोना महामारी की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं से निबटने में मदद मिल सके.