
पाकिस्तान के लाहौर में क्यों भड़की हिंसा?
BBC
तहरीक-ए-लब्बैक ने बंधक बनाए गए 11 पुलिसवालों को छोड़ दिया है.
पिछले कई दिनों से तहरीक-ए-लब्बैक कार्यकर्ता अपने नेता साद रिज़वी की गिरफ़्तारी के विरोध में पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं. टीएलपी की मांग है कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को 20 अप्रैल तक वापस भेजा जाए, वरना कल यानी 20 अप्रैल को एक विशाल मार्च करेंगे. इस पूरे मामले पर ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं पाकिस्तान से बीबीसी संवाददाता उमर दराज़ नांगियाना. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News