
पाकिस्तान के मंत्री ने विपक्ष को दिया 'ऑफर', बोले- इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लें तो बदले में हम...
ABP News
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस पर अगले कुछ सप्ताह में वोटिंग होगी. अगर यह प्रस्ताव पास हुआ तो इमरान की कुर्सी जा सकती है.
पाकिस्तान की राजनीति में इस वक्त काफी उठापटक चल रही है. कई विपक्षी पार्टियां लामबंद हो गई हैं और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. इमरान खान को अपनी कुर्सी गंवाने का डर है और यही वजह है कि उनकी पार्टी सहयोगी पार्टियों को एकजुट करने में जुटी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने रविवार को विपक्ष को एक 'ऑफर' दिया. उन्होंने एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में कहां कि अगर विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव वापस ले तो सरकार यह विचार करेगी कि उन्हें बदले में क्या दिया जा सकता है.
फवाद चौधरी का यह ऑफर इस वक्त सुर्खियों में है. पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा, "अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति और अविश्वास प्रस्ताव से पैदा होने वाली राजनीतिक कड़वाहट को देखते हुए विपक्ष को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अपना प्रस्ताव वापस लेना चाहिए. इसके बाद पीटीआई सरकार देखेगी कि विपक्ष को बदले में क्या दिया जा सकता है." फवाद चौधरी ने कहा कि देश की राजनीति के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि यह बहुत विभाजनकारी है. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष और इमरान सरकार के बीच नीति को लेकर मतभेद के बजाय 'व्यक्तिगत' मतभेद हैं. उन्होंने कहा कि दो से तीन सप्ताह में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने तक राजनीति में इतनी कड़वाहट पैदा हो जाएगी कि इससे पाकिस्तान को नुकसान होगा.