पाकिस्तान के मंत्री का ऐलान, बढ़ते रहे कोरोना के मामले तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन
NDTV India
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही तो पाकिस्तान सरकार शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होगी. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,20,823 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 131 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 17,811 तक पहुंच गई.
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही तो पाकिस्तान सरकार शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होगी. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,20,823 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 131 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 17,811 तक पहुंच गई, योजना मंत्री असद उमर ने चेताया कि संक्रमण की दर 15 फीसदी पार करने की सूरत में सरकार को शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होना पड़ेगा.More Related News