![पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से रूस के विदेश मंत्री की मुलाक़ात, क्या हुई बात](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/561F/production/_117874022_gettyimages-1149885912.jpg)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से रूस के विदेश मंत्री की मुलाक़ात, क्या हुई बात
BBC
साल 2012 के बाद रूस के किसी विदेश मंत्री ने पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया है. अपने दौरे में बुधवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाक़ात की.
साल 2012 के बाद रूस के किसी विदेश मंत्री ने पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया है. अपने दौरे में बुधवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों के अलावा अफ़ग़ानिस्तान मसले के समाधान पर चर्चा की गई. अफ़ग़ानिस्तान समस्या पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मामले का बातचीत से राजनीतिक समाधान निकालने की ज़रूरत है. इसके लिए जारी शांति प्रयासों में रूस के प्रयासों को पाकिस्तान ने सराहा भी है.More Related News