पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने क्यों की भारत की तारीफ़- प्रेस रिव्यू
BBC
इमरान ख़ान ने ऐसे समय में भारत की तारीफ़ की है जब उनकी सरकार ख़तरे में है और अगले कुछ दिनों में उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है. पढ़ें आज के अख़बारों की अहम सुर्ख़ियां.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रविवार को सार्वजनिक तौर पर भारत की विदेश नीति की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की विदेश नीति उसके लोगों के हित के लिए है. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. आज प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही ख़बर पढ़िए.
इमरान ख़ान सरकार अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है. इस बीच इमरान ख़ान ने पाकिस्तानी सेना और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. पीएम इमरान ख़ान का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी साढ़े तीन साल पुरानी सरकार के ख़िलाफ़ 25 मार्च को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है.
इमरान ख़ान ने कहा कि तालिबान के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक सैन्य अड्डा बनाने के अमेरिकी अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए विपक्ष ने उनकी आलोचना की. उन्होंने ये भी कहा वो उन बाग़ियों को माफ़ कर देंगे जिन्होंने हाल के हफ्तों में पार्टी छोड़ दी है.
इमरान ख़ान ने कहा, "मैं आज हिंदुस्तान को दाद देता हूं, उन्होंन हमेशा आज़ाद विदेश नीति रखी. क्वॉड के अंदर अमेरिका के साथ अलायंस है और अपने आप को वो न्यूट्रल (तटस्थ) कहता है. रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं, क्योंकि हिंदुस्तान की पॉलिसी अपने लोगों के लिए है."
इमरान ख़ान ने कहा, "मुझसे अमेरिका को पाकिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने देने को कहा गया था. मैं 25 सालों से किसी के आगे नहीं झुका और न ही झुकूंगा." इस दौरान उन्होंने जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के कार्यकाल में अफ़गानिस्तान में संघर्ष में मारे गए 80 हज़ार लोगों की याद दिलाई और इशारों में अमेरिका के लिए कहा, "हम शांति में आपके साथ हैं लेकिन युद्ध में नहीं."