पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चुनावी मोड में क्या-क्या कर रहे हैं? वुसअत का व्लॉग
BBC
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ये चाहते हैं कि देश के कोने-कोने से कम से कम 20 लाख लोग इस्लामाबाद में धरना दें ताकि सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने पर मजबूर हो जाए.
पाकिस्तान भीषण गर्मी और बिजली संकट से जूझ रहा है. और इस भीषण गर्मी के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ये चाहते हैं कि देश के कोने-कोने से कम से कम 20 लाख लोग इस्लामाबाद में धरना दें ताकि सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने पर मजबूर हो जाए.
इमरान ख़ान अपनी सरकार गिरने को लेकर तरह-तरह के दावे भी करते हैं, कभी कहते हैं कि अमेरिका ने उनकी सरकार गिराई है. कभी वो कहते हैं कि पिछले साल जुलाई में उन्हें अंदाजा हो गया था कि नवाज़ शरीफ़ उनकी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं.
कभी वो कहते हैं कि वो जनरल फैज़ हमिद को और छह महीने के लिए आईएसआई का चीफ़ रखना चाहते थे इसलिए बात बिगड़ गई.
देखिए पाकिस्तान की राजनीतिक उथल-पुथल पर वहां के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की ख़ास टिप्पणी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)