
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का बड़ा खुलासा, इन अफवाहों को बताया गलत
Zee News
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक नहीं आया था. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं.
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में से एक इंजमाम-उल-हक को लाहौर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. पहले ऐसी खबरें थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. हालांकि अब इंजमाम ने इन सब मीडियो रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है. उन्होंने खुद ये बताया है कि उन्हें दौरा नहीं पड़ा था.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक को दिल का दौरा पड़ने की खबर के बीच उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्हें दौरा नहीं पड़ा था. उनके मुताबिक, धमनी ब्लॉक होने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. इंजमाम ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह पेट में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल गए थे और रूटीन चेकअप के दौरान धमनी में ब्लॉक का पता चला.