
पाकिस्तान के पास अब भी भारत से ज़्यादा परमाणु हथियार
BBC
आज दुनिया के नौ देशों के पास कुल 13,000 से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं. इतना ही नहीं, परमाणु हथियारों के मामले में भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान उससे कहीं आगे हैं. ये आँकड़े कितने ख़तरनाक हैं?
6 अगस्त 1945 9 अगस्त 1945 ये दो वो तारीख़ें हैं, जो परमाणु हथियारों से दुनिया के अस्तित्व को ख़तरे पर ध्यान दिलाती हैं. आज से लगभग 76 साल पहले साल 1945 में दुनिया में पहली और आख़िरी बार किसी देश पर परमाणु बम गिराया गया था. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर 6 अगस्त और नागासाकी पर 9 अगस्त को परमाणु बम गिराए थे.More Related News