
पाकिस्तान के परमाणु अड्डों का खुलासा... सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पांच गुप्त ठिकानों की पोल
AajTak
11 सितंबर 2023 को प्रकाशित 'बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स' की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम छोटी और लंबी दूरी की मिसाइलों को देश के विभिन्न रणनीतिक क्षेत्रों में तैनात किया है.
भारत, पाकिस्तान और चीन, ये तीन देश वर्तमान में परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं और इनकी सीमाएं आपस में मिलती हैं. स्वीडिश थिंक टैंक, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 172 और पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर वॉरहेड हैं, जबकि चीन के पास लगभग 500 न्यूक्लियर वॉरहेड होने का अनुमान है.
यह रिपोर्ट स्पष्ट करती है कि इन तीन देशों के पास अत्याधुनिक परमाणु हथियारों का एक विस्तृत भंडार है, जो उनके सैन्य क्षमता को बढ़ाते हैं. SIPRI की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन देशों में परमाणु हथियारों के भंडारण और संचालन के स्थानों को लेकर बहुत संवेदनशीलता बरती जाती है, और इन हथियारों के संचालन में सक्षम मिसाइल ठिकानों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है.
11 सितंबर 2023 को प्रकाशित 'बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स' की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम छोटी और लंबी दूरी की मिसाइलों को देश के विभिन्न रणनीतिक क्षेत्रों में तैनात किया है.
आक्रो मिलिट्री बेस
आक्रो मिलिट्री बेस सिंध प्रांत में स्थित है, जो हैदराबाद से 18 किलोमीटर उत्तर और भारतीय सीमा से 145 किलोमीटर दूर है. यह ठिकाना विशेष रूप से मिसाइलों को रखने और लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया है. यहां छह मिसाइल गैराज मौजूद हैं, जो 12 लॉन्चरों को संभालने में सक्षम हैं. रिपोर्ट ये भी कहती है कि 2004 से इस सैन्य बेस का विस्तार किया जा रहा है, और सैटेलाइट इमेजों के विश्लेषण से यह सामने आया है कि यहां बाबर क्रूज़ मिसाइल हथियार सिस्टम के लिए पांच ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर्स (TEL) तैनात किए गए हैं. बाबर मिसाइल की मारक क्षमता 450 से 700 किलोमीटर तक है, और पाकिस्तान इसे समुद्र से लॉन्च करने के लिए भी तैयार कर रहा है.
गुजरवाला मिलिट्री बेस

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











