पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, आतंकवाद और जम्मू कश्मीर पर कही ये बात
AajTak
शहबाज शरीफ ने आगे कहा, आइए शांति सुरक्षित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने मोदी के पत्र के जवाब में कश्मीर समेत अन्य विवादित मुद्दों के समाधान की मांग की.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच सार्थक जुड़ाव की पेशकश की है. दरअसल, पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी. साथ ही पीएम मोदी ने शरीफ से दोनों देशों के बीच रचनात्मक संबंध की बात कही थी. अब बताया जा रहा है कि शरीफ ने पीएम मोदी की बधाई के जवाब में पत्र लिखा है.
अब पीएम मोदी के बधाई संदेश के जवाब में शरीफ ने कहा, पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है. उन्होंने लिखा, बधाई के लिए धन्यवाद पीएम मोदी. उन्होंने आगे लिखा, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर शांतिपूर्ण हल चाहता है. उन्होंने लिखा, आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान का बलिदान सभी को पता है.
शरीफ ने आगे कहा, आइए शांति सुरक्षित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने मोदी को पत्र के जवाब में कश्मीर समेत अन्य विवादित मुद्दों के समाधान की मांग की. उन्होंने लिखा, पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों का पक्षधर है.
उधर, भारत यह साफ करता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ हमेशा अच्छे संबंध चाहता है. हालांकि, भारत का जोर इस बात पर रहा है कि पाकिस्तान भारत से अच्छे संबंध बनाने से पहले आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाए.
2019 के बाद बढ़ी खटास
भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 के बाद से रिश्तों में और खटास आ गई है. 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी. इसके बाद ये रिश्ते और खराब उस वक्त हो गए, जब भारत सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 वापस लिया था और जम्मू कश्मीर को जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित राज्यों में बांट दिया था.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.