पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज ने इमरान खान पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- 14 करोड़ की कीमत के तोहफे दुबई में बेचे
ABP News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि इमरान ने दुबई में 14 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण, कंगन, घड़ियां दुबई में 14 करोड़ रुपये में बेच दिये हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान पर दुबई में 14 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण सहित मूल्यवान तोशखाना उपहार बेच कर राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. देश के कानून के अनुसार विदेशी राष्ट्र के गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त किसी भी उपहार को देश के तोशखाना (सरकारी कोषागार) में रखना चाहिए.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक यहां प्रधानमंत्री आवास पर बृहस्पतिवार को इफ्तार दावत के लिए आमंत्रित पत्रकारों से साथ बैठक के दौरान शहबाज ने यह दावा किया. उन्होंने कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि इमरान खान ने तोशखाना से उपहार लिए और उन्हें दुबई में 14 करोड़ रुपये (7.6 लाख अमेरिकी डॉलर) में बेचा. मूल्यवान उपहारों में हीरे के आभूषण, कंगन, घड़ियां और सेट शामिल हैं.”