
पाकिस्तान के गृह मंत्री बोले- इमरान के खिलाफ जमा हो गए हैं कुछ लुटेरे, हम नहीं छोड़ेंगे पीएम का साथ
ABP News
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास लेना चाहते थे लेकिन उनकी अंतरात्मा ने उन्हें इमरान खान को अकेला छोड़ने से रोका है.
पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल के बीच पीएम इमरान खान की कुर्सी का बचना अब मुश्किल ही लग रहा है. इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि कुछ लुटेरे पीएम इमरान के खिलाफ जमा होकर साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि रविवार का दिन पाकिस्तान की राजनीति के लिए काफी अहम दिन है. रविवार के बाद राजनीति में रहने के बारे में वो नहीं जानते हैं. रविवार के बाद सियासत में रहने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है.
शेख रशीद ने वकार-उन-निसा कॉलेज फॉर विमेन को यूनिवर्सिटी के रूप में पदोन्नत करने के लिए एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह राजनीति से संन्यास लेना चाहते थे लेकिन उनकी अंतरात्मा ने उन्हें प्रधानमंत्री इमरान खान को अकेला छोड़ने से रोका है.