![पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1971 के युद्ध में जब भारतीय पायलट का विमान 'नो मैन्स लैंड' में गिरा - विवेचना](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/0181/production/_121458300_4aada952-2f50-49bd-b5ab-b326d2468a72.jpg)
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1971 के युद्ध में जब भारतीय पायलट का विमान 'नो मैन्स लैंड' में गिरा - विवेचना
BBC
1971 युद्ध की छठी कड़ी में आज कहानी फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट गुरदीप सिंह सामरा की, जिनका विमान नो मैन्स लैंड में गिर गया. जब उनको बचाकर हेलीकॉप्टर से ले जाया जा रहा था तो पाकिस्तानी युद्धक विमान ने फिर हमला कर दिया.
4 दिसंबर, 1971 को आदमपुर हवाई ठिकाने पर 101 स्क्वार्डन के फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट गुरदीप सिंह सामरा मेट ब्रीफ़िंग लेने के लिए सुबह चार बजे ही उठ गए थे.
ऐसा नहीं था कि वो रात भर सो पाए थे क्योंकि एक दिन पहले ही पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय ठिकानों पर हमला कर युद्ध की शुरुआत कर दी थी.
करीब सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर गुरदीप सिंह सामरा ने आदमपुर एयरबेस से अपने सुखोई 7 विमान में टेक ऑफ़ किया. उनको छंब सेक्टर में बढ़ रहे पाकिस्तानी टैंकों को बरबाद करने का काम सौंपा गया था.
दो महीने पहले ही उनकी मनिंदर कौर से शादी हुई थी. जैसे ही उन्होंने नीचे पाकिस्तानी टैंकों पर अपने 57 एमएम के रॉकेट दागे, उन्हें अपने विमान से किसी चीज़ के टकराने की आवाज़ सुनाई दी. ये नीचे से विमानभेदी तोपों द्वारा दागे गए गोले थे.
अचानक कॉकपिट में कई लाल बत्तियाँ जलने लगीं और सीट के सामने लगे मीटर बताने लगे कि उनके इंजन ने काम करना बंद कर दिया है और विमान में आग लग गई है.