![पाकिस्तान के कराची में पुलिसकर्मी और नौसैनिकों के बीच भिड़ंत](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/CA35/production/_118656715_09e92669-6e92-4c7b-88b6-03333fe37b9e.jpg)
पाकिस्तान के कराची में पुलिसकर्मी और नौसैनिकों के बीच भिड़ंत
BBC
कराची पुलिस ने बयान जारी करके कहा है कि मामले की जाँच की जा रही है और लोग दो एजेंसियों के बीच ग़लतफ़हमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिसकर्मियों और नौसैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प की जाँच सिंध प्रांत की पुलिस कर रही है. सिंध पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस और नौसैनिकों के बीच हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के हर पहलू की जाँच की जा रही है. ये घटना कराची के मनिपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई. पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल लोगों को ढूँढ़ लिया जाएगा और ज़िम्मेदार अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में ग़लत सूचनाएँ फैला रहे हैं. ये लोग दो एजेंसियों के बीच ग़लतफ़हमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अधिकारी इस घटना की पूरी जाँच कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि सोमवार दोपहर वॉट्सऐप ग्रुप और सोशल मीडिया पर एक मिनट का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी डंडा लिए नज़र आ रहा था, जबकि एक सशस्त्र वर्दीधारी अधिकारी उसके सामने था.More Related News