
पाकिस्तान के कराची का वो इलाका, जहां अब सिर्फ सन्नाटा रहता है
BBC
18वीं सदी के शुरू में हज़ार के क़रीब पारसी कराची आए थे और अब एक बार फिर इनकी तादाद वहीं जा पहुंची है.
ब्रितानी राज के ज़माने की इस पारसी कॉलोनी में अब गिने-चुने लोग रहते हैं.
18वीं सदी के शुरू में हज़ार के क़रीब पारसी कराची आए थे और अब एक बार फिर इनकी तादाद वहीं जा पहुंची है.
सवाल है कि पाकिस्तान के कराची की बढ़ती इमारतों के झूंड में ये मकान कबतक बचे रहेंगे? देखिए कराची से बीबीसी संवाददाता सहर बलोच की ख़ास रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News