![पाकिस्तान के उस लापता ब्लॉगर की कहानी जिस पर अदालत ने दिए हैं सख़्त आदेश](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12B12/production/_122026567_ac09b7ea-5bee-45e6-abe1-2d19752f5ac7.jpg)
पाकिस्तान के उस लापता ब्लॉगर की कहानी जिस पर अदालत ने दिए हैं सख़्त आदेश
BBC
पाकिस्तान के ये ब्लॉगर 2018 से लापता हैं. उनकी तलाश कर रही पत्नी का भी इंतकाल हो गया है. आखिर क्या है उनकी पूरी कहानी और अदालत के आदेश में क्या कहा गया है.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान की संघीय सरकार को निर्देश दिया है कि वो जबरन लापता किए गए पत्रकार और ब्लॉगर मुदस्सिर नारो को 13 दिसंबर को अदालत में पेश करे.
यह आदेश इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह ने मुदस्सिर नारो की जबरन ग़ुमशुदगी को लेकर दायर की गई याचिका पर कार्रवाई करते हुए जारी किया है. शनिवार को जारी किए गए इस आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अपने नियंत्रण वाली एजेंसियों को मुदस्सिर नारो को अदालत में लाने या उनके ठिकाने का पता लगाने का निर्देश दें.
मुख्य न्यायाधीश अतहर मिनल्लाह ने इस बारे में 10 पन्नों का अदालती आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि यह तय करना संघीय सरकार की ज़िम्मेदारी है कि राज्य या उसकी एजेंसियां किसी लापता व्यक्ति के अपहरण में शामिल न हों.
इस आदेश में कहा गया है कि यदि जबरन लापता किए गए व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं की जाती, तो संघीय सरकार वैसी ज़िम्मेदार एजेंसियों की पहचान करके उन पर कार्रवाई करे और अदालत को इस बारे में सूचित करे.
मुदस्सिर नारो के भाई का कहना है कि वो अदालती कार्रवाई से संतुष्ट हैं और अब उन्हें विश्वास है कि उनके भाई के बारे में जल्द ही अच्छी ख़बर सुनने को मिलेगी.