
पाकिस्तान की सेना से कोई दिक्कत नहीं, विपक्ष के साथ मिलकर अमेरिका ने रची साजिश: इमरान ख़ान
BBC
शनिवार को इमरान ख़ान ने एक बार फिर लोगों को संबोधित किया और लोगों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान लोगों ने अर्थव्यवस्था, सेना और कथित साजिश से जुड़े कई सवाल पूछे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. इससे ठीक पहले दो अप्रैल को इमरान ख़ान ने एक बार फिर लोगों को संबोधित किया और लोगों के सवालों के जवाब दिए.
इस दौरान इमरान ख़ान ने कहा कि ये साबित हो गया है कि विपक्ष के साथ मिलकर विदेश से उनके ख़िलाफ़ साजिश रची गई है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति और कैबिनेट ने वो डॉक्यूमेंट देखा है.
इमरान ख़ान ने कहा, "ये जो मैं आपको कहा रहा हूं कि ये ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है कि इमरान ख़ान को आप अगर हटाएंगे तो अमेरिका के ताल्लुकात आपसे अच्छे होंगे. जैसे ही आप इमरान खान को हटाएंगे हम आपको माफ़ कर देंगे."
इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मिलीभगत इस साजिश में है और शहबाज अमेरिका की 'गुलामी' के लिए तैयार हैं.