
पाकिस्तान की सियासत में भूचाल, बागी सांसद, एकजुट विपक्ष और सेना की नाराजगी ने बढ़ाई पीएम इमरान खान की मुसीबत
ABP News
औपचारिक तौर पर इमरान खान की पार्टी PTI के फिलहाल करीब 24 सांसद बागी हैं और इमरान सरकार इसी के खिलाफ़ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने वाली है.
एक तरफ जहां पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार यानी 21 तारीख को ही इमरान सरकार के खिलाफ़ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पाकिस्तानी संसद में वोटिंग के लिए नहीं लाया गया तो विपक्ष संसद में आयोजित होने वाला OIC कांफ्रेंस नहीं होने देगा. तो वहीं दूसरी तरफ इमरान सरकार अपनी पार्टी के बागी सांसदो के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने वाली है.
पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार से सरकारी संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है और साथ हीं अटार्नी जनरल को ये हिदायत भी दी है कि वो सोमवार को ही बाग़ी सांसदो के मामले में भी अपनी याचिका सुनवाई के लिए दायर कर दें.