
पाकिस्तान की सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले इस देश के दौरा करेंगे पीएम शहबाज शरीफ
ABP News
देश की नेशनल असेंबली द्वारा चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब और चीन जा सकते हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के एक नेता ने इसकी जानकारी दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा अक्सर सऊदी अरब और चीन दोनों के साथ देश के रणनीतिक संबंधों के कारण हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरब की यात्रा के दौरान पीएम शहबाज शरीफ उमराह करेंगे और सऊदी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. सऊदी अरब ने पूर्व में लगातार पाकिस्तानी सरकारों को वित्तीय बेलआउट पैकेज दिए हैं. असल में रियाद ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को 6 बिलियन अमेरीकी डालर का बेलआउट पैकेज दिया था.
More Related News