पाकिस्तान की राबिया नाज का कमाल, यूट्यूब की आमदनी से बनाया अपने सपनों का आशियाना, सारे जहां में धूम
ABP News
तमाम रुकावटों और बाधाओं को पार कर 25 वर्षीय यूट्यूबर ने अपने सपनों का आशियाना बनाने में सफलता हासिल कर ली है. 12वीं के बाद पढ़ाई को स्वेच्छा से छोड़ चुकी लड़की दूसरों के लिए बुलंद हौसले की मिसाल बन गई है.
पाकिस्तान में बहुत सारे लोगों के लिए अपना घर बनाना किसी सपने का सच होने जैसा है, ऐसे में मात्र यूट्यूब की कमाई से एक लड़की ने अपने दो कमरे का मकान खड़ा कर लिया. सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई करनेवाली राबिया नाज सफलतापूर्वक यूट्यूब चैनल 'फैशन एडिक्शन' के नाम से चला रही है. सिंध प्रांत के खैरपुर की रहनेवाली 25 वर्षीय राबिया चैनल पर अपने 1 लाख 60 हजार सब्सक्राइबर्स के लिए रोजाना एक नया वीडियो पोस्ट करती है. राबिया बताती है, "यूट्यूब को देखते हुए बड़े होना एक दिन खुद का चैनल शुरू करना मेरा सपना बन गया. अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए मैंने स्वेच्छा से पढ़ाई छोड़ दी और इस तरह 2019 में फैशन एडिक्शन वजूद में आया." राबिया ने कहा, "यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए मैंने ज्यादातर इंटरनेट से सीखा है. सभी तरह की सहायता और प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. मेरे भाइयों ने वीडियो एडिट करना सीखाया और कंटेट निर्माण और बाकी बारीकी मैंने खुद से समझी."More Related News