
पाकिस्तान की राबिया नाज़ ने यूट्यूब की कमाई से बनाया अपना ड्रीम हाउस
BBC
राबिया के पास न कंप्यूटर है और न कुर्सी. वो अपने स्मार्टफ़ोन से वीडियो बनाकर अपलोड करती हैं जिसे हज़ारों लोग देखते हैं.
बिजली कब आए और कब जाए. न इसका पता और न ही इंटरनेट का भरोसा की कब चलना बंद हो जाए. तमाम कठिनाइयों से जूझ कर भी राबिया नाज़ शेख़ रोज़ वीडियो बनाती और यूट्यूब के अपने फ़ैशन चैनल पर अपलोड करती हैं. यूट्यूब राबिया के शौक़ के साथ उनकी आमदनी का ज़रिया है. पाकिस्तान में जहां बहुत से लोगों के लिए अपना घर बनवाना किसी सपने से कम नहीं है, वहीं राबिया इसी आमदनी से दो कमरों का घर बनवाने में कामयाब हो रही हैं. रोज़गार के इस ज़रिए ने उनकी ज़िंदगी बदल दी है. सिंध के ज़िले ख़ैरपुर के क़स्बे राहूजा की रहने वालीं 25 वर्षीय राबिया नाज़ ने एक साल पहले यूट्यूब पर 'फ़ैशन एडिक्शन' के नाम से एक चैनल बनाया. यह चैनल चल पड़ा और अब इस पर एक लाख 60 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. यहाँ तक कि यूट्यूब से उन्हें सिल्वर प्ले बटन भी मिल गया है.More Related News