
पाकिस्तान की नई सुरक्षा नीति, NSA ने किया आगाह, रिश्ते न सुधरे तो सबसे ज़्यादा भारत का नुक़सान
BBC
पाकिस्तान ने पांच साल के लिए सुरक्षा नीति तैयार की है. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के मुताबिक इसका फ़ोकस अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर है.
पाकिस्तान ने नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति जारी करते हुए भारत को आगाह किया है और कहा है कि अगर भारत रिश्ते सुधारने की दिशा में 'सही क़दम नहीं उठाता है तो सबसे ज़्यादा नुक़सान उसे ही होगा.'
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ़ के मुताबिक नई नीति में 'दोनों देशों के बीच रिश्तों का आधार जम्मू कश्मीर को बताया गया है.'
पाकिस्तान की सुरक्षा नीति पांच साल के लिए है लेकिन इसे तैयार करने में सात साल का वक़्त लगा है.
पाकिस्तान के 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अख़बार के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि नई नीति को लेकर यूसुफ़ ने कहा, "इसमें जम्मू कश्मीर को दोतरफ़ा रिश्तों का आधार बताया गया है."
उधर, इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री से बातचीत में पाकिस्तान के अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान की 'नई सुरक्षा नीति में किसी देश विशेष का ज़िक्र नहीं है.'