
पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोप में आगरा में गिरफ़्तार कश्मीरी छात्रों का मामला कहाँ तक पहुँचा?
BBC
भारत की ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार के बाद जश्न मनाने के आरोप में गिरफ़्तार तीन कश्मीरी छात्रों के परिवार वाले क्या कह रहे हैं, पढ़िए.
उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भारत की हार का जश्न मनाने के आरोप में गिरफ़्तार तीन कश्मीरी छात्रों को अभी तक ज़मानत नहीं मिल पाई है.
इनकी गिरफ़्तारी के बाद ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा था, "पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह लगेगा."
गिरफ़्तार छात्र आगरा के राजा बलवंत सिंह (आरबीएस) इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं. अर्शद यूसुफ़ और इनायत अल्ताफ़ शेख़ इंजीनियरिंग के तीसरे साल के छात्र हैं और शौकत अहमद ग़नी चौथे साल के छात्र हैं.
तीनों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153A, 505(1)(b) और आईटी एक्ट, 2008 की धारा 66F के तहत मामला दर्ज किया गया. एफ़आईआर में कहा गया है कि इन तीनों ने देश विरोधी नारे लगाए और अराजकता फैलाने की कोशिश की, जिससे माहौल ख़राब होने की आशंका पैदा हुई.