पाकिस्तान की एक दुकान में नजर आए 'मनी हाइस्ट' के प्रोफेसर, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
NDTV India
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है जो अल्वारो मॉर्ते यानी मनी हाइस्ट (Money Heist) के प्रोफेसर जैसा दिख रहा है. इस तरह उनका यह पाकिस्तानी हमशक्ल जमकर सुर्खियां बटोर रही है.
नेटफ्लिक्स की दुनिया भर में लोकप्रिय वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' का लेटेस्ट सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है. सीरीज ने एक बार फिर धूम मचाकर रख दी है और 'मनी हाइस्ट (Money Heist)' के फैन्स के बीच इसका जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है. इस वेब सीरीज में प्रोफेसर नाम का कैरेक्टर है जो सभी लूट की प्लानिंग करता है, और जबरदस्त दिमाग के साथ सबके पसीने भी छुटा देता है. प्रोफेसर का किरदार स्पेनिश एक्टर अल्वारो मॉर्ते ने निभाया है. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है जो अल्वारो मॉर्ते जैसा दिख रहा है. इस तरह उनका यह पाकिस्तानी हमशक्ल जमकर सुर्खियां बटोर रही है.More Related News