
पाकिस्तान की आतंकियों को समर्थन व हथियार देने की करतूत से पूरी दुनिया वाकिफ, कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने दिया जवाब
NDTV India
Pakistan PM ने कहा था, दक्षिण एशिया में स्थायी शांति तभी आएगी, जब जम्मू-कश्मीर विवाद का हल होगा. यह जिम्मेदारी भारत पर है कि वो पाकिस्तान के साथ सार्थक और नतीजे देने वाली बातचीत के लिए अनुकूल माहौल तैयार करे.
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर (Kahmir Issue) का राग अलापने से बाज नहीं आ रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सालाना अधिवेशन में इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वही हिमाकत की और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने का उल्लेख किया. हालांकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के आऱोपों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने कहा कि पूरी दुनिया जानती और यह मानती है कि पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन और हथियार मुहैया कराता आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी संयुक्त राष्ट्र महासभाको संबोधित करने वाले हैं औऱ उनके संबोधन में भी पाकिस्तान को कड़ी नसीहत दी जा सकती है.