![पाकिस्तान का सियासी संकट: इमरान ख़ान क्या अपने ही दांव से चित हो जाएंगे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/E602/production/_124028885_b858767f-679a-4152-a06f-cfab2a0998f8.jpg)
पाकिस्तान का सियासी संकट: इमरान ख़ान क्या अपने ही दांव से चित हो जाएंगे
BBC
इमरान ख़ान ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में जनता की अदालत में जाने का दांव खेला. अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज किए जाने का केस सुप्रीम कोर्ट में है. विपक्ष के साथ चुनाव आयोग और अपनी पार्टी भी उनके लिए चुनौती बनी हुई है, लेकिन कैसे, पढ़िए
इमरान ख़ान का प्रधानमंत्री पद तो समय से पहले ही चला गया, लेकिन अब उनकी आगे की रणनीति क्या है?
वो ख़ुद आम चुनाव का आह्वान कर चुके हैं और विपक्ष से भी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कह रहे हैं. लेकिन चुनाव आयोग के सूत्र के हवाले से प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक़ तीन महीने में आम चुनाव कराना उनके लिए संभव नहीं है.
जिस तरह से इमरान ख़ान ने अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए एक असामान्य 'गेम प्लान' तैयार किया, पाकिस्तान के संसदीय इतिहास में उसकी कोई मिसाल नहीं मिलती है.
इससे पता चलता है कि वह किसी भी सूरत में सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
इमरान ख़ान के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव एक अमेरिकी साज़िश थी जिसका उद्देश्य किसी भी तरह से उन्हें सत्ता से बेदख़ल करना था. यह अलग बात है कि असेंबली को भंग करके इस साज़िश को उन्होंने ख़ुद ही कामयाब कर दिया है.