![पाकिस्तान का वो मदरसा जिसके छात्र तालिबान की कैबिनेट में शामिल हैं](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B8BE/production/_120449274_mediaitem120438169.jpg)
पाकिस्तान का वो मदरसा जिसके छात्र तालिबान की कैबिनेट में शामिल हैं
BBC
पाकिस्तान के इस मशहूर मदरसे की क्या है ख़ासियत और कैसा रहा है इसका इतिहास. तालिबान कैबिनेट में शामिल वो कौन लोग हैं जिन्होंने यहां तालीम हासिल की.
यह कोई साधारण मदरसा नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण मदरसा है जहां शैक्षणिक परंपरा का पालन करने के साथ-साथ इसने अफ़ग़ानिस्तान पर सोवियत आक्रमण के बाद से राजनीतिक और सैन्य रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब इस मदरसे से पढ़े हुए कई छात्र अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार का हिस्सा हैं. बात हो रही है जामिया दारुल उलूम हक़्क़ानिया की. इसके बारे में कहा जाता है कि यह तालिबान की एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां से पढ़ने वाले छात्र पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में धार्मिक, राजनीतिक और सैन्य आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं. हालिया दशकों में जब भी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में राजनीतिक या सैन्य परिवर्तन हुआ है, तो उस समय इस मदरसे की और इस मदरसे के वरिष्ठ नेताओं की भूमिका प्रमुख रही है. हाल के दिनों में जिस तेज़ी से तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में काबुल पर क़ब्ज़ा किया है और अब एक अंतरिम सरकार की घोषणा की है तो जामिया दारुल उलूम हक़्क़ानिया अकोड़ा खटक का नाम एक बार फिर सामने आया है.More Related News