![पाकिस्तान का वो मदरसा जहां के छात्र अब तालिबान की सरकार में मंत्री हैं](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10BA0/production/_120521586_p09vrhm7.jpg)
पाकिस्तान का वो मदरसा जहां के छात्र अब तालिबान की सरकार में मंत्री हैं
BBC
अब इस मदरसे से पढ़े हुए कई छात्र अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार का हिस्सा हैं.
पाकिस्तान में स्थित जामिया दारुल उलूम हक़्क़ानिया कोई साधारण मदरसा नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण मदरसा है जहां शैक्षणिक परंपरा का पालन करने के साथ-साथ इसने अफ़ग़ानिस्तान पर सोवियत आक्रमण के बाद से राजनीतिक और सैन्य रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब इस मदरसे से पढ़े हुए कई छात्र अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार का हिस्सा हैं. देखिए यह रिपोर्ट रिपोर्टः अज़ीज़ुल्लाह ख़ान आवाज़ः विशाल शुक्ला वीडियो एडिटः दीपक (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News