![पाकिस्तान का दावा, न्यूज़ीलैंड टीम को भारत से भेजी गई थी आतंकी हमले की धमकी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/7161/production/_120652092_gettyimages-1235290952.jpg)
पाकिस्तान का दावा, न्यूज़ीलैंड टीम को भारत से भेजी गई थी आतंकी हमले की धमकी
BBC
न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान पहुंची थी लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम में मैच शुरू होने के चंद मिनट पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्होंने मैच खेलने से इनकार कर दिया था.
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी ने आरोप लगाया है कि न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम को जिस डिवाइस से धमकी भेजी गई थी उसका ताल्लुक भारत से था.
यह बात उन्होंने बुधवार को इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कही.
फ़वाद चौधरी ने कहा कि 'यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब किसी ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का चरमपंथी एहसुल्लाह एहसान होने का दावा करते हुए एक फ़र्ज़ी पोस्ट किया.'
फ़वाद चौधरी ने कहा कि अगस्त में एहसान के नाम से एक फ़र्जी पोस्ट की गई थी जिसमें कहा गया था कि न्यूज़ीलैंड की सरकार को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से बचना चाहिए क्योंकि वहाँ उन्हें 'निशाना' बनाया जाएगा.