पाकिस्तान का आरोप- हाफिज सईद के घर के पास बम धमाके में RAW से जुड़ा है मास्टरमाइंड
ABP News
पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद के घर के पास हुए बम विस्फोट को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान के एनएसए मोईद यूसुफ ने कहा कि हमले का मास्टरमाइंड रॉ से जुड़ा है और भारत में है.
इस्लामाबादः पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के घर के पास 23 जून को हुए बम विस्फोट को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने आरोप लगाया कि हमले का मास्टरमाइंड एक भारतीय नागरिक है और वह रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) से जुड़ा है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी और 24 घायल हो गए थे. वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करके आरोप लगया कि "इस जघन्य आतंकी हमले की योजना और फाइनेंसिंग का लिंक भारत से है." उन्होंने वैश्विक समुदाय से इस व्यवहार के खिलाफ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशनंस को एकजुट करने की अपील की. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आरोप निराधार और झूठे हैं.More Related News