पाकिस्तान: कराची के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, लोगों के बीच डर का माहौल
BBC
कराची में हिंदुओं के मारी माता मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने और एक मूर्ति को खंडित करने की ख़बर है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची के कोरंगी इलाक़े में बुधवार को हिंदुओं के मारी माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई. मंदिर में एक मूर्ति को भी खंडित करने की भी ख़बर है.
पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की है लेकिन हमले के बाद इलाक़े में लोगों में डर बना हुआ है.
ऑल कराची मद्रासी हिंदू पंचायत के अध्यक्ष एसके शमीम ने बताया, "छह अज्ञात लोग बंदूकों के साथ मंदिर परिसर में घुस गए. उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारी को बुलाओ या किसी बड़े व्यक्ति को बुलाकर लाओ. इत्तेफाक की बात है कि वहां उस वक्त कोई बड़ा नहीं था. उन्होंने मंदिर में रंगरोगन कर रहे और सफ़ाई कर रहे बच्चों को डराया."
"उन्होंने पहले हनुमान मंदिर को तोड़ा, उसके बाद गणेश मंदिर तोड़ा और कहने लगे कि हम दोबारा वापस आएंगे."
ऑल कराची मद्रासी हिंदू पंचायत के सदस्य और स्थानीयनिवासी संजीव कुमार ने कहा, "हम इस इलाक़े में 1961 से रह रहे हैं. यहां पहले कभी ऐसा नहीं हुआ."