पाकिस्तान इस इलाके में क्यों बनाना चाहता है एयर बेस?
BBC
पाकिस्तानी वायु सेना ने पुष्टि की है कि वह बलूचिस्तान प्रांत में एक नया हवाई अड्डा (एयर बेस) बनाने पर विचार कर रही है.
पाकिस्तानी वायु सेना ने पुष्टि की है कि वह बलूचिस्तान प्रांत में एक नया हवाई अड्डा (एयर बेस) बनाने पर विचार कर रही है. नसीराबाद ज़िले के उपायुक्त ने बीबीसी को बताया कि वायु सेना ने इस संबंध में भूमि अधिग्रहण के लिए प्रशासन से संपर्क किया था, जिसके बाद उन्हें नसीराबाद के नौताल क्षेत्र में भूमि का निरीक्षण कराया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, यह ख़बर एक ऐसे समय में सामने आई है, जब पेंटागन यानी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी डेविड एफ़ हॉलवे ने कहा है कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अपनी सेना का समर्थन करने के लिए, अपनी हवाई और ज़मीनी सीमाओं के उपयोग की अनुमति दे दी है. स्टोरी: मोहम्मद काज़िम, आज़म ख़ान आवाज़: गुरप्रीत सैनीMore Related News