
पाकिस्तान, इमरान ख़ान का इस्तीफ़ा: अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण की क्यों है चर्चा?
BBC
पाकिस्तान में कुछ लोग अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण की चर्चा कर रहे हैं जो उन्होंने महज एक वोट से सरकार गिरने के बाद दिया था.
पाकिस्तान में शनिवार आधी रात को इमरान ख़ान ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके इस्तीफ़े की चर्चा पाकिस्तान समेत भारत में भी हो रही है.
जिस तरह से इमरान ख़ान का इस्तीफ़ा हुआ और देर रात नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई उससे कई लोगों को हैरानी हुई. इस बीच पाकिस्तान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण को लेकर चर्चा हो रही है.
ये चर्चा अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण की जो उन्होंने महज एक वोट से सरकार गिरने के बाद दिया था. ये वाकया 1996 का है, जब महज एक वोट से वाजपेयी की 13 दिन की सरकार गिर गई थी.
इस भाषण में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, "आप सारा देश चलाना चाहते हैं, बहुत अच्छी बात है. हमारी शुभकामना आपके साथ है. हम अपने देश की सेवा के कार्य में जुटे रहेंगे. हम संख्याबल के सामने सिर झुकाते हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि जो कार्य हमने अपने हाथ में लिया है वो राष्ट्र उद्देश्य को जब तक पूरा नहीं कर लेंगे, तब तक आराम से नहीं बैठेंगे. अध्यक्ष महोदय, मैं अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति महोदय को सौंपने जा रहा हूं."