पाकिस्तानी ह्यून्दे डीलर के विवादित पोस्ट पर कंपनी स्पष्ट रूप से माफी मांगे : भारत सरकार
NDTV India
पाकिस्तानी ह्यून्दे डीलर के विवादित ट्वीट पर ह्यून्दे इंडिया ने नए बयान में कहा है कि कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि आगे से इस प्रकार की कोई गतिविधि न की जाए और विवादित पोस्ट कि हटवा दिया गया है कंपनी भारत के लिए प्रतिबद्धता के लिए तत्पर है"
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने हाल ही में 'कश्मीर सॉलिडेरिटी डे' का समर्थन करने वाले ह्यून्दे पाकिस्तान के एक डीलर द्वारा पोस्ट किए गए विवादास्पद ट्वीट के संबंध में एक बयान जारी किया था. हालाँकि, कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त की और कहा कि दक्षिण कोरियाई कार निर्माता का बयान पूरे मामले पर स्पष्ट नहीं था और उन्हें सीधे तौर पर माफी मांगनी चाहिये. अब इसी तरह के विचार भारत सरकार की ओर से भी व्यक्त किए गए हैं. कपड़ा, वाणिज्य और उद्योग के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत सरकार ने "कंपनी को स्पष्ट रूप से माफी मागंने और अधिक सशक्त होने के लिए कहा है." इतना ही नहीं विदेश मंत्रालय द्वारा तथाकथित कश्मीर एकजुटता दिवस पर ह्यू्न्दे पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर दक्षिण कोरियाई राजदूत को तलब किया गया. Hyundai Motor statement:#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/Ir5JzjS2XP