पाकिस्तानी सेना का भारत पर तंज़, कहा- अफ़ग़ानिस्तान में उसका निवेश डूब रहा है – पाकिस्तान उर्दू प्रेस
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में भारत की मौजूदगी पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ़्तिख़ार ने की टिप्पणी. पढ़िये पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों की समीक्षा.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ़्तिख़ार ने कहा है कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में अगर अच्छी नियत से निवेश किया होता, तो आज उन्हें जिस मायूसी का सामना करना पड़ रहा है वो नहीं करना पड़ता. डॉन अख़बार के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में ये बात कही. अख़बार लिखता है कि मेजर जनरल बाबर इफ़्तिख़ार ने कहा, "भारत की सारी कोशिश इस बात पर थी कि वो अफ़ग़ानिस्तान में अपने क़दम जमाकर पाकिस्तान को नुक़सान पहुँचा सके, लेकिन आज उनको वो तमाम निवेश डूबता नज़र आ रहा है." इस इंटरव्यू में बाबर इफ़्तिख़ार ने अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान शांति प्रक्रिया के बहुत से पहलू हैं और इस वक़्त यह एक अति महत्वपूर्ण पड़ाव पर है, और सभी इस बात को समझते हैं. पाकिस्तान का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका सिर्फ़ एक सहयोगी की है, पाकिस्तान उस शांति प्रक्रिया के सफल होने की गारंटी नहीं दे सकता.More Related News