
पाकिस्तानी शख्स ने कहा आमिर सोहेल को आउट करना प्रसाद की एक मात्र उपलब्धि, तो मिला ऐसा करारा जवाब और कर दी बोलती बंद
NDTV India
वेंकेटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) और पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल (Aamer Sohail) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी, जिसे फैन्स आजतक नहीं भूले हैं. उस मैच में भारतीय गेंदबाज को सोहेल ने बाउंड्री लगाकर धमकाया था जिसके अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड आउट करके पाकिस्तानी बल्लेबाजी की बोलती बंद कर दी थी
1996 विश्व कप (1996 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) के बीच हुए मैच में भारतीय गेंदबाज वेंकेटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) और पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल (Aamer Sohail) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी, जिसे फैन्स आजतक नहीं भूले हैं. उस मैच में भारतीय गेंदबाज को सोहेल ने बाउंड्री लगाकर धमकाया था जिसके अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड आउट करके पाकिस्तानी बल्लेबाजी की बोलती बंद कर दी थी. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज ने एक बार उस ऐतिहासिक घटना को याद किया. दरअसल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और उस मैच की याद दिलाते हुए लिखा, 'आमिर को उन्होंने कहा था कि वह इंदिरा नगर के गुंडे हैं'. दरअसल सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ अभिनित एक ऐड काफी वायरल हुआ है जिसमें द्रविड़ खुद को इंदिरा नगर के गुंडे कहते हुए दिख रहे हैं. उसी ऐड को लेकर प्रसाद ने यह ट्वीट किया.More Related News