
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इंटरव्यू में यहूदी विरोधी आरोप और वीगर मुसलमानों पर घिरे
BBC
पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी ने कहा, ''इस्लाम और हमारे पैग़ंबर के उपहास के साथ इस्लामोफ़ोबिया फैलाना उनके लिए अभिव्यक्ति की आज़ादी है लेकिन जब हम पश्चिम के मीडिया में इसराइली प्रभाव की बात करते हैं तो यह यहूदी विरोधी हो जाता है.''
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के एक इंटरव्यू पर भारी विवाद छिड़ गया है. कहा जा रहा है कि इसराइल का विरोध करते हुए उन्होंने कुछ यहूदी विरोधी (एंटी सिमेटिक) बातें कह दीं. हालाँकि पाकिस्तान की सरकार ने क़ुरैशी का बचाव किया है और कहा कि उन्होंने जो कुछ बोला उसमें 'यहूदी विरोधी' जैसा कुछ भी नहीं था. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह इंटरव्यू अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन को दिया था. क़ुरैशी बुधवार को इसराइल और हमास के टकराव को लेकर संयुक्त राष्ट्र में आम सभा की आपातकालीन बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुँचे थे. इसी दौरान उन्होंने सीएनएन की बिआना गोलोड्रीगा को इंटरव्यू दिया.More Related News