
पाकिस्तानी मॉडल, 'हमारा कल्चर, हमारा मियां है' कहकर निशाने पर आईं
BBC
पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल सदफ़ कंवल की महिलावाद पर कहा था, ''हमारा कल्चर क्या है, हमारा मियां हैं, मैंने शादी की है, मैंने उसके जूते भी उठाने हैं. उसके कपड़े भी स्त्री करूंगी.''
पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल सदफ़ कंवल की महिलावाद और पत्नी के रूप में महिलाओं की भूमिका पर एक टिप्पणी काफ़ी विवादित हो गई है. पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर ख़ूब टीका-टिप्पणी कर रहे हैं. पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से #Our husband is our Culture ट्रेंड कर रहा है. सदफ़ से पाकिस्तानी टीवी एआरवाई पर एंकर ने पूछा था कि वह महिलावाद पर क्या सोचती हैं? क्या पाकिस्तान में महिलाएं मजलूम हैं? इस सवाल के जवाब में सदफ़ ने कहा, ''औरत मजलूम बिल्कुल नहीं है. औरत बहुत मज़बूत है और मैं तो ख़ुद को बहुत मज़बूत समझती हूँ और आप भी बहुत मज़बूत होंगी. औरत बिल्कुल भी बेचारी नहीं है. औरत मार्च की डिबेट बिल्कुल अलग हो जाएगी. हमारा कल्चर क्या है, हमारा मियां हैं, मैंने शादी की है, मैंने उसके जूते भी उठाने हैं. उसके कपड़े भी स्त्री करूंगी, जो मैं नहीं करती हूँ बल्कि कम करती हूँ.''More Related News