
पाकिस्तानी मीडिया ने कहा- एफएटीएफ का अनुपालन पाकिस्तान के लिए है जरूरी
ABP News
एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में रखते हुए कहा कि इस्लामाबाद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद तथा मसूद अजहर जैसे उनके सरगनाओं पर कानूनी कार्रवाई करनी होगी.
धन शोधन और आतंकवाद को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाले संगठनों पर लगाम लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ का अनुपालन पाकिस्तान के लिए आवश्यक होगा. पाकिस्तानी मीडिया ने मंगलवार को यूरोपीय संघ का हवाला देते हुए बताया है. गौरतलब है कि इससे पहले एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में रखते हुए कहा कि इस्लामाबाद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद तथा मसूद अजहर जैसे उनके सरगनाओं पर कानूनी कार्रवाई करनी होगी.More Related News