
पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज ने चयन को लेकर मैनेजमेंट की समझ पर उठाया सवाल
NDTV India
वहाब (Wahab Riaz) बोले कि सभी खिलाड़ी अच्छे या खराब समय से गुजरता है. मेरा मानना है कि खिलाड़ी का पिछला प्रदर्शन और कड़ा परिश्रम भी ध्यान रखा जाना चाहिए. रियाज ने कहा क अगर खिलाड़ी का अच्छे और बुरे समय में साथ दिया जाए, तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. यह वह बात है, जिसमें सुधार की जरूरत है.
पाकिस्तानी मीडियम पेसर वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश में कुछ ऐसा 'सिस्टम' बन गया है कि एक या दो प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन कर लिया जाता है. वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेले है. वहाब ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का टीम में चयन करते हुए उसके पिछले प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. वहाब ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि आप पूरी तहर से मैनेजमेंट को दोष नहीं दे सकते. जहां तक प्रदर्शन का सवाल है, तो हम बतौर खिलाड़ी कुछ गलतियां कर चुके हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि जिस बात में बदलाव की जरूरत है, वह यह है कि किसी खिलाड़ी को सिर्फ एक या दो मैचों के आधार पर ही नहीं आंका जाना चाहिए. ऐसा हमारे ही नहीं, बल्कि किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए. लेकिन पाकिस्तान में यह सिस्टम सा बन गया है कि किसी भी खिलाड़ी को एक या दो प्रदर्शन के आधार पर ही आंका जाने लगता है.More Related News