
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपनी संन्यास की अफवाहों पर स्थिति की साफ, बोले कि...
NDTV India
बता दें कि मलिक पूरा ध्यान टी-20 पर लगाए हुए हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे से संन्यास के बावूजद मलिक पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हैं. वजह यह है कि कोच मिस्बाह-उल-हक बल्लेबाजी क्रम में कुछ नए खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) पर उम्र हावी हो चली है. ये भाई साहब 39 साल के गए है, लेकिन पुरानी शराब की तरह और जवान हो रहे हैं! शोएब ने साफ कर दिया है कि उनका खेल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं. शोएब ने कहा कि मैं पूरे स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि मैंने अपने संन्यास के बारे में सोचा तक नहीं है. मेरा संन्यास का कोई इरादा नहीं है क्योंकि मैं पूरी तरह फिट हूं. मैं बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही अच्छी तरह से कर सकता हूंMore Related News