पाकिस्तानी दुल्हन ने पहना 100 किलो का लहंगा, लोग बोले- अजीबोगरीब हैं शोक
ABP News
पाकिस्तानी दुल्हन ने अपनी शादी के मौके पर ऐसा लहंगा पहना है जो आज सुर्खियों में छाया हुआ है. दुल्हन के लहंगा का वजन 100 किलो का है.
नई दिल्ली: शादी के दिन को खास बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन हर तरीके से प्रयास करते हैं. खास कर अपने शादी के जोड़े को लेकर वो बेहद उत्सुक दिखते हैं. दूल्हा-दुल्हन कोशिश करते हैं कि वो कुछ इस तरह का पहने जो पहले कभी नहीं देखा हो या सुना हो. ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी दुल्हन ने इस बार कर दिखाया है. पाकिस्तानी दुल्हन ने ऐसा हटकर शादी का जोड़ा चुना है जो आज सुर्खियों में बनकर सामने आया है. पाकिस्तानी दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया जिसमें उन्होंने खूबसूरत रेड रंग का लहंगा पहना हुआ है. इस वीडियो के वायरल होने की वजह ये बनी कि लहंग में टेल डिजाइन थी जो कई फीट लंबी थी.More Related News