पाकिस्तानी जेएफ-17 दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमान को क्या दे पाएगा टक्कर
BBC
दोनों लड़ाकू विमान मलेशिया की वायुसेना में शामिल होने के लिए एक-दूसरे को ज़बरदस्त टक्कर दे रहे हैं.
क़रीब दो साल पहले 23 मार्च 2019 को पाकिस्तान दिवस के अवसर पर होने वाली परेड में मलेशिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद विशेष अतिथि थे. महातिर मोहम्मद अपने पाकिस्तानी समकक्ष प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ सलामी मंच पर बैठे थे और पाकिस्तान दिवस की परेड में शामिल सशस्त्र सेना की टुकड़ियों को बहुत ध्यान से देख रहे थे. इस समारोह में, महातिर मोहम्मद को 'जेएफ-17 'थंडर' के नाम से मशहूर पाकिस्तान निर्मित फ़ाइटर जेट्स के ग्रुप ने हवा में करतब दिखाए. महातिर मोहम्मद पाकिस्तान में पहली बार स्थानीय तौर पर निर्मित लड़ाकू विमान की चौथी जनरेशन यानी जेएफ़-17 ब्लॉक थ्री के हवाई करतबों को देखकर बहुत प्रभावित हुए. इस विमान को पाकिस्तान में ही तैयार किया गया है. पाकिस्तान के एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) और चीन के चेंगदू एयरोस्पेस कॉरपोरेशन (सीएसी) ने इसे मिलकर बनाया है.More Related News